Magadh University UG Admission 2025-29 (Start): मगध यूनिवर्सिटी में Semester 1 का एडमिशन शुरू, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

Magadh University UG Admission 2025-29: नमस्कार दोस्तों यदि आप मगध यूनिवर्सिटी (BRABU) से शैक्षणिक सत्र 2025- 29 से स्नातक (B.A,B.Sc,B.Com) में नामांकन लेना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से Magadh University UG CBCS Admission 2025-29 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।

इसके साथ ही हम आपको, Magadh University UG Admission 2025-29 Online Apply किस प्रकार से कर सकते हैं एवं इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या है आवेदन शुल्क क्या लगने वाला है इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल के अंतिम चरण तक जरूर बन रहे।

Magadh University UG Admission 2025-29
Magadh University UG Admission 2025-29

Magadh University UG Admission 2025-29 – Overall

Name of the ArticleMagadh University UG Admission 2025
Name of the UniversityMagadh University
Article TypeAdmission
Course NameUG CBCS (B.A,B.Sc & B.Com)
Course Douration04 Years
Course Session2025-29
Admission ProcessOnline
Online Admission PortalLive Start
Online Application Start Date24-04-2025
Last Date of Application02-05-2025
Official WebsiteClick Here

मगध यूनिवर्सिटी अंडरग्रैजुएट ऐडमिशन 2025 : Magadh University UG Admission 2025-29

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी विद्यार्थियों का तहे दिल से हार्दिक स्वागत करते हैं, यदि आप मगध विश्वविद्यालय के द्वारा BRABU Under Graduate CBCS Admission 2025-29 में दाखिला लेना चाहते हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आप सभी का इंतजार की घड़ी जल्द समाप्त होने वाली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मगध यूनिवर्सिटी Magadh की तरफ से नामांकन को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं, जिसके लिए आप सभी जरूरी दस्तावेजों को ले कर ऑनलाइन आवेदन करते हुए नामांकन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां ~ Magadh University UG Admission 2025-29

Schedule Date of BRABU UG Admission 2025-29
EventsDates
Online Application Start Date24 April 2025
Last Date of Online Application02 May 2025
1st Merit List PublicationApril 2025
Last Date of Admission in 1st Merit ListApril 2025
2nd Merit List PublicationMay 2025
Last Date of Admission in 2nd Merit ListMay 2025
3rd Merit List PublicationJun 2025
Last Date of Admission in 3rd Merit ListJun 2025

नामांकन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज : Magadh University UG Admission 2025

Required Documents For Magadh University UG Admission 2025-29 –

  1. कक्षा 12वीं का मार्कशीट
  2. प्रोविजनल/ओरिजिनल सर्टिफिकेट
  3. चरित्र प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  5. ओ.बी.सी (नॉन – क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र
  6. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S) प्रमाण पत्र
  7. स्कूल/कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र
  8. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  9. इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड
  10. एवं आदि दस्तावेज –

Magadh University UG Admission Application Fee 2025-29

CategoryApplication Fee
General/OBC/EWSRs.600/-
SC/STRs.450/-

Eligibility Criteria For Magadh University UG Admission 2025?

दोस्तों, Magadh University UG CBCS Course 2025-29 में नामांकन लेने के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम शिक्षा 12वीं पास 45% अंकों के साथ होनी आवश्यक है, हालांकि (बीए. बीएससी. बीकॉम) में नामांकन लेने के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है जो इस प्रकार से –

  • UG BA (Bachelor’s of Art’s) – इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए छात्र/छात्रा केवल 12वीं कक्षा (आर्ट्स साइंस तथा कॉमर्स) पास होना चाहिए।
  • UG B.Sc (Bachelor’s of Science) – इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए छात्र-छात्रा का I.Com (इंटर कॉमर्स) से पास होना आवश्यक है।
  • UG B.Com (Bachelor’s of Commerce) – इस कोर्स में नामांकन लेने के लिए सभी छात्र-छात्राओं का I.Com (इंटर कॉमर्स) से पास होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया – Merit List of Admission Process

  • आवेदन करने के उपरांत चयन सूची जारी की जाएगी, जो 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार होगी।
  • यूनिवर्सिटी केद्वारा Cut -Off List जारी किया जाएगा जिसके आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा।
  • चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और नामांकन शुल्क भुगतान करना होगा।

How To Apply Online For Magadh University UG Admission 2025-29

Magadh यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर, दरभंगा से स्नातक (B.A,B.Sc & B.Com) कोर्स में नामांकन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आवेदन कर सकते हैं –

Step 1 – Student Registration करें

Magadh University UG Admission 2025-29
  • होम – पेज पर UG Admission 2025-29 का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
  • यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन हेतु मांगे जाने वाली आवश्यक जानकारी को दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करें।

Step 2 – Student Login करें

  • सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर यूनिक आईडी भेजी जाएगी।
  • जिसके माध्यम से आप यहां पर दर्ज करते हुए लोगों करें।

Step 3 – Application From भरें

  • सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यान पूर्वक भरे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।

Step 4 – Payment & Preview

  • इसके बाद ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क को जमा करें उससे पहले।
  • फार्म में भरे गए सभी आवश्यक जानकारी को देखें और मिलान करें यदि सही लगता है तो भुगतान करें।

Step 5 – Final Submit & Print Out

  • सफलतापूर्वक शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें
  • इसके बाद इसका प्राप्ति रसीद डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल ले।

उपरोक्त में से दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए UG CBCS Course Admission 2025 में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Important Links

Admission Online ApplyClick Here to Apply
Applicant LoginClick Here
Official NotificationClick Here to Download
Join Us Social MediaTelegram | WhatsappYoutube
Official WebsiteView Official Website

सूरज कुमार मेहता BiharResult.info वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Comment