Bihar Beltron DEO Result 2025 (Out) : बिहार बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर रिजल्ट 2025 अभी-अभी हुआ जारी – ऐसे करें चेक

Bihar Beltron DEO Result 2025 : अगर आपने भी बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पदों के लिए आवेदन किया था और परीक्षा भी दी थी, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। विभाग द्वारा दी गई ताज़ा जानकारी के अनुसार, Bihar Beltron DEO Result 2025 आज 17 अप्रैल 2025 को घोषित किया जा सकता है। यदि आप भी बेसब्री से Beltron Data Entry Operator Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Bihar Beltron DEO Result 2025 Download कर सकते हैं, इसके लिए किन जरूरी जानकारियों की आवश्यकता होगी, रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया क्या है, और रिजल्ट से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ क्या हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

Bihar Beltron DEO Result 2025
Bihar Beltron DEO Result 2025

Bihar Beltron DEO Result 2025 : Overall

विभाग का नामबिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BELTRON)
लेख का नामBihar Beltron DEO Result 2025
लेख का प्रकारResults
पद का नामडाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
रिजल्ट जारी होने की तिथि17 अप्रैल 2025
रिजल्ट का माध्यमऑनलाइन (PDF और व्यक्तिगत स्कोर कार्ड दोनों)
रिजल्ट चेक करने की वेबसाइटhttps://bsedc.bihar.gov.in
समस्या होने पर सहायताBELTRON हेल्पलाइन या आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करें

Bihar Beltron DEO Result 2025 कब जारी होगा?

बेल्ट्रॉन द्वारा आधिकारिक अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि Bihar Beltron Data Entry Operator Result 2025 को 17 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा। विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है और वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक आज एक्टिव कर दिया जाएगा।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी Bihar beltron data entry operator result 2025 official website के माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। नीचे आपको रिजल्ट से संबंधित जरूरी तारीखें टेबल के रूप में दी जा रही हैं।

Bihar Beltron DEO Result 2025 Important Dates

कार्यक्रम का नामतिथि
परीक्षा अधिसूचना जारी29 नवंबर 2024
पुनः परीक्षा तिथि21 जनवरी 2025
आंसर की जारी31 जनवरी 2025
आंसर की डाउनलोड की अंतिम तिथि04 फरवरी 2025
रिजल्ट जारी होने की तिथि17 अप्रैल 2025

Bihar Beltron DEO Result 2025 की योग्यता अंक

श्रेणीन्यूनतम अंक (60 में से)
SC / ST / महिला27 अंक
सामान्य / OBC / EWS30 अंक
दिव्यांग (PWD)25 अंक

Bihar Beltron DEO Result 2025 में क्या-क्या जानकारी होगी?

रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसमें निम्नलिखित जानकारियाँ मिलेंगी:

  • आपका नाम और रोल नंबर
  • आवेदन संख्या
  • प्राप्त अंक
  • श्रेणी और योग्यता स्थिति

इन जानकारियों को अच्छी तरह जांच लें और यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी दिखे तो तुरंत विभाग से संपर्क करें।

Bihar beltron data entry operator result 2025 date

जैसा कि ऊपर बताया गया है, Bihar beltron data entry operator result 2025 date की घोषणा 17 अप्रैल 2025 के रूप में की गई है। यदि तकनीकी कारणों से किसी प्रकार की देरी होती है, तो इसकी सूचना आधिकारिक पोर्टल पर दी जाएगी।

Bihar Beltron DEO Result 2025 कैसे चेक करें?

Bihar beltron result 2025 online चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले Bihar beltron data entry operator result 2025 official website पर जाएं
image search 1744874539654
  • होमपेज पर “Beltron DEO Result 2025 Download” का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबरजन्म तिथि आदि भरनी होगी
  • सभी जानकारी भरने के बाद “सबमिट” करें
  • अब आप अपना Bihar beltron result 2025 pdf download कर सकते हैं
  • भविष्य के लिए इसे प्रिंट या सेव कर लें

Important Links

Direct Result Check LinkCheck Now Link Active
Result Release NoticeDownload Now
Join Our Social Media WhatsApp | YouTube | Telegram
Official WebsiteVisit Now

The Author

Suraj Kumar Mehta

Hello, I am Suraj Kumar Mehta. Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 3+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Technology, Viral News, Exams Preparation etc.

4 Comments

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *