Bihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025 | Home Guard District Wise Physical Date, Admit Card Download Link

Bihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025: दोस्तों अगर आप भी बिहार होमगार्ड भर्ती का फिजिकल डेट का इंतजार कर रहे हैं और फिजिकल एक्जाम का एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं तो इसको लेकर बड़ी अपडेट आ चुकी है। इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार होमगार्ड फिजिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड और सभी जिला का फिजिकल कब से शुरू हो रहा है इसकी सभी जानकारी बताने वाले है।

आप सबको पता है बिहार होमगार्ड का ऑनलाइन आवेदन 28 मार्च 2025 से लेकर 16 अप्रैल 2025 तक हुआ था। अगर आप भी इस भारती का फॉर्म भरे हैं तो आपको बेसब्री से इंतजार है कि इसका फिजिकल कब होगा और फिजिकल का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा तो इसको लेकर एक खास रिपोर्ट आ चुकी है चलिए जानते हैं सभी जानकारी को।

Bihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025
Bihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025

Bihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025 – Overview

Post NameBihar Home Guard Physical Admit Card Download 2025
Article TypeLive Update / Admit Card
Total Vacancy15000
Physical Exam Conducted PlaceDistrict-wise 
Online Start Date28/03/2025 
Apply Last Date16/04/2025
Physical Start Date30 April 2025 Expected
Admit Card Download Date23 April 2025
Official Websitehttps://onlinebhg.bihar.gov.in/
Admit Card Download LinkRead Complete Article.. 

Bihar Home Guard Physical Admit Card Download Link

दोस्तों न्यूज़ रिपोर्ट मीडिया के अनुसार होमगार्ड बहाली के लिए 23 अप्रैल 2025 से एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरू हो सकता है। एडमिट कार्ड को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार होमगार्ड का फिजिकल 30 अप्रैल से संभावित है। अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा जिसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक और मेडिकल जांच से गुजरना होगा। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी। दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के पैर में चिप लगाई जाएगी जो समय स्वत दर्ज करेगी, जबकि गोला फेक की दूरी लेजर लाइट से मापी जाएगी प्रत्येक बिंदु पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वीडियो ग्राफी भी किया जाएगा।

30 अप्रैल से बहाली के लिए स्वच्छ नामांकन होने की संभावना जताई जा रही है। शारीरिक दक्षता 15 अंकों का होने वाला है और इसी के आधार पर मेधा सूची भी तैयार किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे के पैराग्राफ मे सभी जानकारी दिया गया है।

Important Date

  • Physical Start Date :- 30-04-2025 (Expected)
  • Admit Card Released Date :- 23-04-2025

Bihar Home Guard Total Vacancy Details

Post NameNo Of Vacancy
Home Guard15000 Seat

Bihar Home Guard District-Wise Total Seat

जिला का नामकुल रिक्त पद
पटना1479
नालंदा812
भोजपुर511
रोहतास559
बक्सर312
कैमूर241
गया909
नवादा361
जहानाबाद317
अरवल0
औरंगाबाद217
मुजफ्फरपुर296
वैशाली476
सीतामढ़ी439
शिवहर78
छपरा690
सिवान231
गोपालगंज395
मोतीहारी474
बेतिया311
बगहा0
दरभंगा741
समस्तीपुर731
मधुबनी607
पूर्णिया280
कटिहार484
अररिया122
किशनगंज280
सहरसा74
सुपौल144
मधेपुरा193
भागलपुर666
बांका294
नवगछिया0
मुंगेर171
जमुई257
लखीसराय123
शेखपुरा192
खगड़िया111
बेगूसराय422
कुल पद15,000

चयन प्रक्रिया-Bihar Police Home Guard New Recruitment 2025

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) (15 Marks ऊँची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षा

शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा – दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक

  • शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर 15 अंकों की आयोजित की जायेगी। और इसी 15 अंक के आधार पे फाइनल मेरिट लिस्ट बनाया जायेगा।
  • बसे पहले उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन और सत्यापन होगा। इसके बाद दौड़ होगी। जो उम्मीदवार तय समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, उन्हें असफल माना जाएगा और वे आगे की प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
  • दौड़ में पास होने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीने की माप ली जाएगी। जिन उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीने की माप तय मानक से कम होगी, उन्हें असफल माना जाएगा और वे आगे की प्रतियोगिताओं जैसे ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
  • ऊँची कूद, लम्बी कूद एवं गोला फेंक सभी प्रतिस्पर्धाओं में अलग-अलग अधिकतम 05 अंक होगें। प्रत्येक अभ्यर्थी को ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेक तीनों प्रतिस्पर्धाओं में अधिकतम तीन मौका दिया जायेगा।

बिहार होम गार्ड दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक- For Male

दौड़ (Race): 

एक मील (1600 मीटर) की दौड़ को तय समय सीमा 06 मिनट के अंदर पूरी करनी होगी। जो उम्मीदवार 06 मिनट से अधिक समय लेंगे, उन्हें असफल माना जाएगा। दौड़ के लिए कोई अंक नही दिए जायेंगे।

ऊँची कूद (High Jump)अंक (Marks)
4 फीट से कम00 अंक
4 फीट 3 इंच01 अंक
4 फीट 6 इंच02 अंक
4 फीट 9 इंच03 अंक
5 फीट04 अंक
5 फीट से अधिक05 अंक

लंबी कूद (Long Jump)

लंबी कूद (Long Jump)अंक (Marks)
12 फीट से कम00 अंक
12 फीट से अधिक और 13 फीट तक01 अंक
13 फीट से अधिक और 14 फीट तक02 अंक
14 फीट से अधिक और 15 फीट तक03 अंक
15 फीट से अधिक और 16 फीट तक04 अंक
16 फीट से अधिक05 अंक

गोला फेंक (Shot Put – 16 पाउंड का गोला)

गोला फेंक (Shot Put – 16 पाउंड का गोला)अंक (Marks)
16 फीट से कम00 अंक
16 फीट से अधिक और 17 फीट तक01 अंक
17 फीट से अधिक और 18 फीट तक02 अंक
18 फीट से अधिक और 19 फीट तक03 अंक
19 फीट से अधिक और 20 फीट तक04 अंक
20 फीट से अधिक05 अंक

Note- लगभग 16 पाउंड का गोला 7.26 किलोग्राम का होता है।

For Women / Third Gender)- दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक

दौड़ (Race):

800 मीटर की दौड़ को 05 मिनट के अंदर पूरी करनी होगी। जो उम्मीदवार 05 मिनट से अधिक समय लेंगी, उन्हें असफल माना जाएगा। दौड़ के लिए कोई भी मार्क्स नही दिए जायेंगे।

ऊँची कूद (High Jump)अंक (Marks)
3 फीट से कम00 अंक
3 फीट 3 इंच01 अंक
3 फीट 6 इंच02 अंक
3 फीट 9 इंच03 अंक
4 फीट04 अंक
4 फीट से अधिक05 अंक

लंबी कूद (Long Jump)

लंबी कूद (Long Jump)अंक (Marks)
09 फीट से कम00 अंक
09 फीट से अधिक और 10 फीट तक01 अंक
10 फीट से अधिक और 11 फीट तक02 अंक
11 फीट से अधिक और 12 फीट तक03 अंक
12 फीट से अधिक और 13 फीट तक04 अंक
13 फीट से अधिक05 अंक

गोला फेंक (Shot Put – 12 पाउंड का गोला)

गोला फेंक (Shot Put – 12 पाउंड का गोला)अंक (Marks)
10 फीट से कम00 अंक
10 फीट से अधिक और 11 फीट तक01 अंक
11 फीट से अधिक और 12 फीट तक02 अंक
12 फीट से अधिक और 13 फीट तक03 अंक
13 फीट से अधिक और 14 फीट तक04 अंक
14 फीट से अधिक05 अंक

Note- 12 पाउंड का गोला 5.44 किलोग्राम का होता है।

Home Guard Final Merit List कैसे बनेगा

हर जिले में गृहरक्षकों के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तीनों प्रतियोगिताओं (ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक) में उम्मीदवारों द्वारा मिले कुल अंकों के आधार पर जिला स्तर की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इस लिस्ट में उम्मीदवारों की श्रेणी का भी जिक्र होगा। हर जिले में रिक्त पदों की संख्या के 1.5 गुना (डेढ़ गुना) उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।

बिहार होम गार्ड फिजिकल में लागने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. Admit Card
  2. Application Form Print Out
  3. आधार कार्ड / Voter Id Card / Pan Card (Any Govt. Id Proof)
  4. शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Matric & Inter Marksheet & Certificate)
  5. जाति प्रमाण पत्र (BC, EBC= NCL), (SC ST=Jati Certificate), (EWS= EWS Latest)
  6. निवास प्रमाण पत्र (For All Category)
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. Character Certificate (If Mandatory)

Bihar Home Guard Physical Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप Bihar Home Guard Admit Card 2025 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: biharpolice.bih.nic.in
  • होमपेज पर “Physical Admit Card 2025” लिंक को खोजें और क्लिक करें
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें
  • डैशबोर्ड पर Download Admit Card ऑप्शन पर क्लिक करें
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करके सुरक्षित रखें

Important Link

Admit Card DownloadWebsite
Official WebsiteWebsite
Admit Card Important NoticeWebsite
Follow UsTelegram || WhatsApp
District Wise Physical Center ListList
Bihar Police Constable VVI 5500+ Questions PDF NotesWebsite
Official Full NotificationNotification

The Author

Suraj Kumar Mehta

Hello, I am Suraj Kumar Mehta. Currently I am a Blogger and Content Creator. I have 3+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. Job Updates, Sarkari Yojana, Career News, Technology, Viral News, Exams Preparation etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *